प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात के बाद मंत्री बीडी कल्ला का बड़ा बयान, प्रभारी रंधावा कांग्रेस वॉर रूम में मंत्री और विधायकों से कर रहे है चर्चा, मीडिया से बात करते हुए कल्ला ने कहा- प्रभारी से शिष्टाचार मुलाकात हुई, महंगाई राहत शिविर से प्रदेशवासियों को मिल रही है राहत, साथ ही बीडी कल्ला ने प्रदेश में सरकार रिपीट होने का किया दावा, आगे उम्रदराज टिकट वितरण पर बोले कल्ला- मैं हूं शरीर से एकदम फिट बीकानेर से ही लडूंगा चुनाव, बीकानेर में मेरे बराबर नहीं है कोई दावेदार, विपक्ष एक बार फिर बुरी तरीके से हारेगा, चुनाव में बुजुगों के मार्गदर्शन से ही आगे बढ़ती है पार्टी, युवा और बुजुर्ग के बीच होना चाहिए सामंजस्य, कोई चुनाव नही लड़ने का अगर करता है ऐलान, ये उसकी इच्छा है, मेरे यहां तो तैयार करना होगा भविष्य का उम्मीदवार, अभी तो मै ही चुनाव लड़ूंगा