Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़न तो मैंने शराब पी रखी थी और न मारा किसी को...

न तो मैंने शराब पी रखी थी और न मारा किसी को थप्पड़, विधायक अवाना के इशारों पर हुआ सब- कृष्णेन्द्र कौर

Google search engineGoogle search engine

आरएसी कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने दिया साजिश करार, मीडियाकर्मियों के सामने आई कृष्णेन्द्रकौर ने कहा कि ना तो उन्होंने कांस्टेबल को मारा था थप्पड़ और ना ही पी रखी थी शराब, उनकी राजनीतिक और पारिवारिक छवि को धूमिल करने के मकसद से नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की शह पर हुआ है यह सब, दो दिसंबर की शाम 7 बजे वो जा रही थीं क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, उस दौरान अखड्ड तिराहे पर लगा था जाम, जहां तैनात एक कांस्टेबल आया उनकी गाड़ी के पास, इसके बाद मैंने शीशा नीचे कर उसको कहा जाम खुलवाने के लिए, इसके बाद सीधे दूसरे दिन मीडिया में छपी खबरों से पता चला कि उनके खिलाफ दर्ज करवाया गया है झूठा मुकदमा, और जब कांस्टेबल गजराज सिंह के बारे में मैंने किया पता, तो जानकारी मिली कि वो जाति से गुर्जर है और नदबई के वर्तमान विधायक जोगिंदर अवाना का है करीबी, अब चूंकि चुनाव हैं नजदीक और जनता में है आक्रोश, जो कि है जगजाहिर, वर्तमान विधायक जोगिंदर अवाना जनता के आक्रोश और विरोध से हैं भयभीत लिहाजा वो भ्रष्टाचार और अपनी कमियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं ऐसी हरकतें, ताकि जनता के ध्यान को भटकाया जा सके मुद्दों से, इसके साथ ही कृष्णेन्द्र कौर ने नदबई विधायक पर लगाए और भ कई गंभीर आरोप, वहीं मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद दिव्या सिंह के आरोपों को लेकर सवाल किए जाने पर पूर्व मंत्री दीपा ने साध ली चुप्पी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img