आरएसी कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने दिया साजिश करार, मीडियाकर्मियों के सामने आई कृष्णेन्द्रकौर ने कहा कि ना तो उन्होंने कांस्टेबल को मारा था थप्पड़ और ना ही पी रखी थी शराब, उनकी राजनीतिक और पारिवारिक छवि को धूमिल करने के मकसद से नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की शह पर हुआ है यह सब, दो दिसंबर की शाम 7 बजे वो जा रही थीं क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, उस दौरान अखड्ड तिराहे पर लगा था जाम, जहां तैनात एक कांस्टेबल आया उनकी गाड़ी के पास, इसके बाद मैंने शीशा नीचे कर उसको कहा जाम खुलवाने के लिए, इसके बाद सीधे दूसरे दिन मीडिया में छपी खबरों से पता चला कि उनके खिलाफ दर्ज करवाया गया है झूठा मुकदमा, और जब कांस्टेबल गजराज सिंह के बारे में मैंने किया पता, तो जानकारी मिली कि वो जाति से गुर्जर है और नदबई के वर्तमान विधायक जोगिंदर अवाना का है करीबी, अब चूंकि चुनाव हैं नजदीक और जनता में है आक्रोश, जो कि है जगजाहिर, वर्तमान विधायक जोगिंदर अवाना जनता के आक्रोश और विरोध से हैं भयभीत लिहाजा वो भ्रष्टाचार और अपनी कमियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं ऐसी हरकतें, ताकि जनता के ध्यान को भटकाया जा सके मुद्दों से, इसके साथ ही कृष्णेन्द्र कौर ने नदबई विधायक पर लगाए और भ कई गंभीर आरोप, वहीं मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद दिव्या सिंह के आरोपों को लेकर सवाल किए जाने पर पूर्व मंत्री दीपा ने साध ली चुप्पी