झारखंड की राजनीति से सबसे बड़ी खबर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज, वही इसी बीच अब इस पूरी सियासी हलचल पर चंपई सोरेन का बयान आया सामने, उन्होंने बयान में अपनी पार्टी जेएमएम पर बड़ा आरोप लगाया, चंपई सोरेन ने कहा- आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे, आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया, सोरेन ने आगे कहा- अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं, उन्होंने आगे कहा- किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ, अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे, देखें पूरा बयान…
https://x.com/champaisoren/status/1825145520366469255?s=46&t=Fe2M0cFqP3nS3ZnhDJ57qg