प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत के बयान पर फिर किया पलटवार, पांच साल बनाम डेढ़ साल वाले बयान पर फिर बोले सीएम भजनलाल शर्मा, कोटपुतली-बहरोड में जनता को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत को लेकर कहा- अशोक गहलोत ने आज भी कहा डेढ़ साल बनाम पांच साल, अरे मैं तो प्रूफ भी दे रहा हूँ, कांग्रेस के लोगों से बोलना चाहता हूँ, डेढ़ साल में हमने जो काम किए है, हम आपको हर विषय में बता रहे है, आप उनका जवाब दीजिए, सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि गहलोत साहब तो सिर्फ ट्वीट करते है, वो इसमें माहिर है इसलिए वो ट्वीट करते है, हमसे कहते है कि मुख्यमंत्री तो घूमते है, लेकिन… देखें पूरा वीडियो