‘मुझे भी राजनीति में उतरना चाहिए, एक पार्टी में शामिल होने का मिला था ऑफर लेकिन …’-रॉबर्ट वाड्रा

robert vadra
robert vadra

गांधी परिवार के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने किया बड़ा खुलासा, दैनिक भास्कर न्यूज़ पेपर से चर्चा के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने खुदके चुनाव लड़ने और प्रियंका गांधी को लेकर रखी अपनी प्रतिक्रिया, वही वाड्रा ने मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की जताई है इच्छा, रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा- मेरे पास कई लोगों के पार्टी में शामिल होने के आए हैं ऑफर, एक बड़े नेता ने कहा कि अगर मैं उनकी पार्टी में हाेता हूं शामिल, तो वो मेरे ऊपर चल रहा केस करा सकते हैं खत्म, यहां तक ED और जांच एजेंसियों से भी छुटकारा दिला देंगे, वही खुद के चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर वाड्रा ने कहा- मेरे चाहने से कुछ नहीं होगा, जो लोग चाहते हैं, वो होगा, मेरे पास कई जगह से आते हैं लोग, मुरादाबाद से आते हैं लोग और कहते हैं आप आप मेहनती हो चुनाव लड़ो, लोगों को लगता है कि अगर मैं संसद में रहूंगा तो मैं अपनी बात रख पाऊंगा और सभी चीजें हो जाएंगी स्पष्ट, वही प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा- प्रियंका कहीं से भी लड़े या देश के किसी भी कोने से, वो जीतेगी जरूर, वो इसलिए जीतेंगी क्योंकि लोग उन्हें चाहते हैं, उन्हें करते हैं प्यार, उनकी मेहनत को समझते हैं

Google search engine