राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले प्रदेश के दिग्गज नेताओं का अपने क्षेत्र में लगातार दौरे हैं जारी, वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज रही झालावाड़ दौरे पर, इस दौरान मैडम राजे ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान मैडम राजे ने दे दिया ऐसा बयान जिसकी अब सियासी गलियारों में होने लगी है चर्चा, वसुंधरा राजे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- मुझे लग रहा है कि अब मैं हो सकती हूं रिटायर, मेरे पुत्र को आज सुनकर के मुझे ऐसा लगा कि हां ठीक है आप लोगों ने अच्छी तरीके से उनको सीखा-सीखा के आंख दिखाकर दे दी है सही ट्रेनिंग, अब मुझे दुष्यंत का ध्यान रखने कि इतनी नहीं है जरुरत, इसके साथ ही मैडम राजे ने कहा- फिर से आ रहा है झालावाड़ का समय, अब मैडम राजे के बयान की सियासी गलियारों में हो रही चर्चा, क्या मैडम राजे के बयान में छिपा है भविष्य को लेकर कोई संकेत