‘मेरी अभी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है’, पवार ने जताई CM बनने की ख्वाहिश

ajit pawar
ajit pawar

एनसीपी नेता अजित पवार ने दिया बड़ा बयाना, बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अजित पवार का बयान महाराष्ट्र की राजनीति में बना चर्चा का विषय, अजित पवार ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में किए कई बड़े खुलासे, एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू में अजित पवार से सवाल पूछा कि क्या वह 2024 में मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करेंगे? इस पर पवार ने कहा- 2024 क्यों अगर आप अभी कहें तो भी वह हैं तैयार,उन्होंने वह 100 प्रतिशत महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पसंद करेंगे बनना, अजित पवार ने आगे कहा- 2004 में जब एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन को मिला था बहुमत, तब एनसीपी को 71 सीटें और कांग्रेस को 69 सीटें हुई थीं हासिल, ऐसे में सीएम पद के लिए एनसीपी का दावा था पुख्ता, एनसीपी से आर.आर.पाटील का सीएम बनना लग रहा था लगभग तय, लेकिन फिर दिल्ली से खबर आई कि एनसीपी के हाथ उप मुख्यमंत्री पद रहने वाला है

Google search engine