मैं अब भी कहता हूं राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसमें क्या है- शांति धारीवाल ने फिर दिया बयान

shanti dhariwal
shanti dhariwal

कोटा उत्तर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शांतिलाल धारीवाल एक बार फिर अपने बयान से आए चर्चा में, आज अलवर में शांति धारीवाल ने मीडिया से की बातचीत, इस दौरान धारीवाल के ‘राजस्थान मर्दों का प्रदेश’ बयान को लेकर धारीवाल से पूछा सवाल, तो इस पर उन्होंने कहा- मैं तो आज भी कहता हूं कि राजस्थान है मर्दों का प्रदेश, इसमें क्या है, यहां बड़े-बड़े सूरमा हुए हैं पैदा, मर्दों का प्रदेश नहीं कहूं तो क्या कहूं, बीजेपी के नेता मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं, धारीवाल ने आगे कहा- महिलाओं की सुरक्षा का है अलग विषय, पिछले 8 महीने में देख लिया है प्रदेश की जनता ने, बीजेपी के राज में महिलाओं की है कितनी सुरक्षा, वहीं जब धारीवाल से सवाल पूछा गया कि बीजेपी नेता वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य नेताओं के पावर में नहीं होने से क्या समझ रहे हैं आप ? इस पर धारीवाल ने कहा- बीजेपी में पावर देने वाला है कौन, देने वाले की ही पावर हो गई कम, इस कारण पावर कहां से देंगे, आगे भजनलाल सरकार ​पर निशाना साधते हुए धारीवाल ने कहा- ये है भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी

 

Google search engine