मैंने किरोड़ी मीणा के भाई को हरा के सीएम की मुश्किले कम कर दी- कांग्रेस व‍िधायक डीसी बैरवा

dc bairwa on kirodi lal meena
dc bairwa on kirodi lal meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, दौसा से कांग्रेस व‍िधायक डीसी बैरवा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर कसा तंज, अलवर में विधायक बैरवा ने मीडिया से बात करते हुए दिया बयान, क‍िरोड़ी लाल मीणा के स्‍वास्‍थ्‍य पर तंज कसते हुए कहा- क‍िरोड़ी लाल मीणा को चुनाव के चक्‍कर में हुई बदहजमी और एसिड‍िटी, वही क‍िरोड़ीलाल मीणा के जयचंद वाले बयान पर बैरवा ने कहा- ऐसे नामों के बारे में वे खुद ही बता देंगे, वे सच बोलते हैं, पहले लोकसभा चुनाव में इस्‍तीफा देने की बात की थी,. इस्‍तीफा तो दे ही द‍िया है, वे जो बोलते हैं वो करते हैं, इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा- मैंने सीएम-ड‍िप्‍टी सीएम के गले की फांस न‍िकाल दी है,.एक तरह से उनको ज‍ितवा द‍िया है चुनाव

Leave a Reply