‘मैंने गहलोत से सीखा है, कैसे लोगों को लगाया जाता…’ -कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान

e96cfb04 c582 4453 a473 9d5a372646b4
e96cfb04 c582 4453 a473 9d5a372646b4

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर,
कांग्रेस सांसद और पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव ने अशोक गहलोत को लेकर दिया चोकनें वाला बयान, वैर विधानसभा में एक कार्यक्रम में भजनलाल जाटव ने कहा- मैंने बहुत कुछ अशोक गहलोत से सीखा है, कैसे लोगों को लगाया जाता है ठिकाने, आने वाले चुनावों में मुझे भी करना है यही, सोशल मीडिया पर अब बयान हो रहा है तेजी से वायरल, भजनलाल जाटव माने जाते है सचिन पायलट कैंप के, वही जाटव के बयान के बाद अब प्रदेश के सियासी गलियारों में उठ रहे कई सवाल, क्या अशोक गहलोत सही में विरोधियों को लगा देते हैं ठिकाने? अगर ऐसा है तो गहलोत ने किस-किस को लगाया अब तक ठिकाने?, भजनलाल जाटव को और क्या क्या है पता? वही भजनलाल जाटव गहलोत को क्यों बता रहे हैं राजनीतिक गुरु ?

Google search engine