आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल की जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बेनीवाल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना, वही सचिन पायलट को लेकर भी बोले बेनीवाल, जब बेनीवाल से सवाल पूछा कि इन दिनों मुलाकात या होती है बात, तो इस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेरी पायलट से फोन पर हुई थी बात, मैं हमेशा पायलट को करता रहता हूं मोटिवेट, पायलट से गठबंधन के सवाल पर बेनीवाल ने कहा- अगर पायलट कांग्रेस छोड़कर बनाते हैं नई पार्टी तो हम उन से गठबंधन के लिए है तैयार, आगे बेनीवाल ने गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह को लेकर कहाप्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट का पाला बदला, क्योंकि परिवहन घोटाले की खुल गई थी फाइल,परिवहन घोटाले की जांच सीबीआई से होती तो खाचरियावास को हो जाती जेल