मुझे स्मृति ईरानी पर आ रही है तरस, वह राहुल गांधी नहीं उनके पिए से हारने वाली है चुनाव- संजय राउत

sanjay raut
sanjay raut

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली और केएल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ने पर बोले शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत, राहुल गांधी के अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने के पत्रकारों के सवाल पर संजय राउत ने कहा- अमेठी से पहले और भी लोगों ने लड़ा है चुनाव, केएल शर्मा जो गांधी परिवार से बहुत ही नजदीक रहे, ऐसे बहुत से लोग अमेठी से लड़े हैं चुनाव, आरके धवन से लेकर बहुत से ऐसे लोग हैं जो वहां से लड़े हैं चुनाव, बीजेपी को क्या पड़ी है कौन कहा से लड़ रहा है चुनाव, आप लड़िए अपना चुनाव, मुझे स्मृति ईरानी पर आती है बहुत दया और तरस, क्योंकि वह अब राहुल गांधी से नहीं उनके पीए से हारने वाली है चुनाव, यह बहुत सोच समझकर लिया हुआ है निर्णय, केएल शर्मा कांग्रेस पार्टी के हैं वफादार कार्यकर्ता, कई सालों से राहुल और प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने अमेठी में किया है काम, वह है बहुत ही जमीनी कार्यकर्ता, एक जमीनी कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है तो उसमें भारतीय जनता पार्टी को क्या है तकलीफ, कांग्रेस का ही है कार्यकर्ता, बाहर से तो नहीं लेकर आए, जैसे भारतीय जनता पार्टी बाहर से चुनाव लड़ने के लिए लाती है, केएल शर्मा जा रहे हैं चुनाव जीतने, कांग्रेस पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता इस बार स्मृति ईरानी को करेगा परास्त

Google search engine