शिंदे के निशाने पर NCP नेता
शिंदे के निशाने पर NCP नेता

Breaking News: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बगावत के साथी ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विपक्षी दल है हमलावर, हाल ही NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने सीएम शिंदे का भविष्य उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों में होने का किया था दावा, साथ ही NCP नेता ने सीएम शिंदे के ज्योतिष से मुलाकात की भी कही थी बात, अब NCP नेता के बयान पर सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई है सामने, सीएम शिंदे ने शनिवार को कहा- ‘मुझे किसी ज्योतिष को अपनी हथेली दिखाने की नहीं है जरूरत, हथेलियों की रेखाएं बदलने के लिए आपकी कलाई में होनी चाहिए ताकत और हमें वो ताकत मिली है बालासाहेब ठाकरे व आनंद दिघे से, पूरे देश ने 30 जून को वह ताकत देखी है,’ 30 जून को ही एकनाथ शिंदे बने थे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री,’ एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा था कि- ‘शिंदे अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए गए थे एक ज्योतिषी से मिलने, लेकिन तथ्य यह है कि उनका भविष्य तो है उपमुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों में, यह उनकी सरकार बनने के बाद से पिछले कुछ महीनों में उनके व्यवहार में है दिखाई दे रहा’

Leave a Reply