केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को दाखिल किया अपना नामांकन, इसके साथ ही गडकरी ने जताया भरोसा कि वह नागपुर में जीतेंगे भारी मतों से, नितिन गडकरी ने कहा- जीत के लिए मैं हूं 100 प्रतिशत आश्वस्त, मैं किसी भी स्थिति में जीतूंगा अच्छे अंतर से, मुझे विश्वास है कि मैं 5 लाख से अधिक अंतर से जीतूंगा, इसके साथ ही नितिन गडकरी ने उन सभी चर्चाओं को लेकर दिया बयान जिसमें कहा जा था कि प्रधानमंत्री मोदी और गडकरी के बीच नहीं है कुछ ठीक, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में गडकरी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे बीच नहीं है कोई विवाद, लेकिन विपक्ष कर रहा है दुष्प्रचार कि हमारे बीच है विवाद, इसके विपरीत मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हैं बहुत अच्छे संबंध, इसके साथ ही गडकरी ने कहा- पत्रकारों को क्या लिखना चाहिए यह उनका है प्रश्न, लेकिन पत्रकारों का एक समूह लगातार मोदी और मेरे बीच दूरी पैदा करने की कर रहा है कोशिश