भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आज है जयपुर दौरे पर, सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता कर बाल दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को दी बधाई, त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज कसते हुए कहा- राहुल गांधी जी को बाल दिवस की देता हूं विशेष बधाई, राहुल गांधी को स्पष्ठ करना चाहिए, वो कहते है जातिगत जनगणना होनी चाहिए, हम कहते है ये जनगणना रोकी किसने थी, जब रोकी गई थी तब उनके परिवार की थी सरकार, सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा- महंगाई की दर देश मे 4.87 हो गई है, राज्यवार महंगाई की दर में राजस्थान टॉप 3 में हो गया है शुमार, विपरीत परिस्थितियों में भी धीरे धीरे अर्थव्यवस्था हो रही है मजबूत, महंगाई की रैली में जयपुर में राहुल गांधी ने 10 मिनट भाषण दिया था हिंदुत्व पर, कानून व्यवस्था की जो स्थिति गहलोत सरकार में हुई है ऐसी स्थिति नहीं हुई है कभी, इसी जयपुर में धमाके हुए थे, उस केस की हुई लचर पैरवी, उदयपुर में सर तन से जुदा करने वालों पर पुलिस लचर नज़र आई, घूंघट का विरोध करते है, हिजाब की करते हैं पैरवी, कोटा में पीएफआई के जुलूस का समर्थन करती है कांग्रेस