‘जेल में बंद विनोद जाखड़ से मिलने आया था लेकिन…’ – सचिन पायलट का बड़ा बयान

ad0877ab 48a1 4e1e 9036 42665b90476b
ad0877ab 48a1 4e1e 9036 42665b90476b

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, जयपुर सेंट्रल जेल में बंद nsui के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ से मिलने पहुचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट, हालांकि जेल प्रशासन ने सचिन पायलट को मिलने की नहीं दी परमिशन, सचिन पायलट के साथ विधायक मनीष यादव और लोकसभा प्रत्याशी अनिल चोपड़ा भी पहुंचे सेंट्रल जेल, वही इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा- मैं विनोद जाखड़ से मिलने आया था लेकिन जेल प्रशासन और सरकार ने मिलने नहीं दिया, विनोद जाखड़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष है, RSS के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे उन को बंद नहीं करना चाहिए था, छात्र राजनीति में ऐसी घटनाएं होती रहती है, बता दें राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के कार्यक्रम के दौरान विनोद जाखड़ ने nsui कार्यकर्ताओं के साथ किया था विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Google search engine