प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज फिर की छापेमारी, नकली खाद के बाद अब नकली बीज पर बाबा ने कसा शिकंजा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज श्रीगंगानगर में एक बीज के भंडार पर मारा छापा, निम्न गुणवत्ता के बीज मिलने की बात आ रही सामने, वही इस मामले को लेकर किरोड़ी मीणा ने मीडिया से की बात, मंत्री मीणा ने कहा- यहां सही बीज उत्पादित नहीं हो रहा और नकली बीज किसानों को दिया जा रहा है, लैब इनके पास होनी चाहिए मापदंडो में सेल्फ सर्टिफिकेशन की दृष्टि से साइंटिस्ट होना चाहिए वो भी नहीं है, यह धोखा दे रहे है की हम बाहर से इसको सर्टिफाइड करवा कर लाते है, तो क्या इनके पास एक भी कागज़ नहीं है, हम पुंछ रहे है बता दो तुम्हारे बाप ने कही से सर्टिफाइड करवाया था, किसानो को दिया जा रहा बीज पूरी तरह कंडम है, किसान के काम का नहीं है, इसके लिए मै मेरी तरफ से माफी चाहता हूँ कि सवा साल के बाद हमको देर हो गई, मेरी जानकारी में आया है 22 कंपनी है, सबको चैक करेंगे, वैसे तो ज्यादातर ताला लगा कर भाग गए लेकिन उसकि युक्ति सोचेंगे क्लेकटर से बात करके हर एक को गिरफ्तार करवाएगे