‘…यहाँ से मेरी अर्थी ही जाएगी’ -वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, विरोधियों को दिया सख्त संदेश!

vasundhara raje big statement
vasundhara raje big statement

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान, मैडम राजे ने आगरा में आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर अपने विरोधियों को दिया बड़ा और सख्त संदेश, वसुंधरा राजे ने आपातकाल पर बरसते हुए कहा- वे उन्हीं राजमाता विजय राजे की बेटी हैं जो इंदिरा गांधी के सामने भी नहीं झुकीं, उन्हीं की बताई राह पर ताउम्र चलूँगी, भाजपा मेरा घर – परिवार है, जब भी जाएगी यहाँ से मेरी अर्थी ही जाएगी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आपातकाल पर बोलते उहे आगे कहा- इंदिरा गांधी को यह वहम था कि जेल की असुविधाओं से विचलित हो कर महलों की जिंदगी जीने वाली राजमाता साहब एक दो दिन में उनके सामने सरेंडर हो जायेंगी,  लेकिन राजमाता साहब अपने सिद्धांत पर अडिग थी, मेरी माँ राजमाता विजय राजे सिंधिया को इंदिरा गांधी ने आपातकाल के समय संदेश दिया कि हमारे साथ आओ, वरना जेल जाओ, माँ ने श्रीमती गांधी को कहलवा दिया कि वे न उनसे डरती है और न उनकी जेल से। जनसंघ उनका परिवार है, जिसे वह किसी क़ीमत पर नहीं छोड़ सकती। एक नहीं 100 इंदिरा गांधी आजाए तो भी वो विचारधारा नहीं बदलने वाली, मैडम राजे ने आगे कहा- यह सुनकर माँ राजमाता को इंदिरा गांधी ने तिहाड़ जेल भेज दिया, उनके सभी बैंक खाते सीज कर दिए, उन्हें झुकाने के लिए इंदिरा गांधी ने उनपर जेल में खूब ज़ुल्म किए, लेकिन उन्होंने साफ़ कह दिया कि हश्र कुछ भी हो, वे जनसंघ के दीपक की लौ को कम नहीं होने देंगी, उन्हीं राजमाता साहब की ही बेटी हूँ, उन्हीं की बताई राह पर ताउम्र चलूँगी, भाजपा मेरा घर – परिवार है, जब भी जाएगी यहाँ से मेरी अर्थी ही जाएगी, आपातकाल में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भेष बदलकर जेल में लोकतंत्र के रक्षकों की मदद करते थे, हमारी भाजपा सरकार ने भी आपातकाल में जिन लोकतंत्र सेनानियों को जेल में डाला गया था, उनके लिए लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि योजना शुरू कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी

Google search engine