haunman beniwal on naresh meena
haunman beniwal on naresh meena

नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के मामले में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल, कहा- नरेश को मैं RLP से चुनाव लड़वाना चाहता था, जो घटना थी वो सामाजिक नहीं थी, एक आम व्यक्ति गुस्से के अंदर होता है और वो थप्पड़ मार देते है, इस घटना को इतना तूल नहीं देना चाहिए और अमित जो लड़का है वो भी बहुत भ्रष्ट और हलके दर्जे का रहा हुआ है, तो उसके लिए समाज उसके साथ है ऐसी कोई बात नहीं, होंगे कुछ अधिकारीयों के साथ हो सकता है, लेकिन नरेश को इतना दंडित करने की कोई जरूरत नहीं, थप्पड़ को लेकर जिस तरह मीणाओं के गांव में पुलिस ने अटैक किया, मीणा महिलाओं को पीटा, बच्चों को पीटा, गलत गिरफ्तारियां की, यह लोकतंत्र में नहीं देता शोभा, पुलिस सुबह भी जा सकती थी लेकिन सरकार के इशारे पर हुआ है नंगा नाच, मामला तो अमित और नरेश दोनों के बीच का था, वो परेशान था और उसने एक चाटा उसके जड़ दिया, चुनाव के दौरान इस तरह की घटना होना और पुलिस द्वारा निर्दोष को पकड़ कर रखना यह कतई ठीक नहीं है, बेनीवाल ने आगे कहा- नरेश मीणा को उतना ही दंड मिलना चाहिए जितना थप्पड़ के मामले में IPC हमारी दंड देती है, इससे ज्यादा दंडित किसी को नहीं करना चाहिए, वही इसके साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा कि ये SDM अमित चौधरी मेरे नागौर में रहा हुआ है, मेरे लोगों के इसने बहुत तंग किया था, अच्छा रहा उसके एक झापड़ पड़ गई, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 पड़नी चाहिए थी, मैं मार नहीं पाया लेकिन मेरा काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया

Leave a Reply