पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव से पहले हुई एक्टिव, आज मैडम राजे ने अपने आवास पर प्रदेश भर से आईं महिलाओं के साथ किया संवाद और उन्हें बांधा रक्षासूत्र, इसके साथ ही मैडम राजे ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त, इस दौरान मैडम राजे ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा- यहाँ मौजूद महिलाओं का जोश देख कर यह तय है कि नारी शक्ति का यह प्रवाह राजस्थान की महिला विरोधी कांग्रेस सरकार को बहा कर ले जाएगा, वही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इशारों इशारों में अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा- राजस्थान की मातृशक्ति के अटूट बंधन और शक्ति की वजह से मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी, आपके बीच रहूंगी, और आपकी सेवा करूंगी, अब मैडम राजे के इस बयान के निकले जा रहे है सियासी मायने, आगे मैडम राजे ने कहा- महाभारत में कृष्ण की अंगुली कट गई तो द्रौपदी ने साड़ी फाड़ कर कृष्ण की उँगली पर बांधी, कृष्ण ने भी कोरवों से उसकी रक्षा की, मैं भी कृष्ण की प्रेरणा से आपकी करूँगी सेवा और हर राजस्थानी के हक़ के लिए लड़ती रहूँगी