नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बयान, जयपुर में RTO इंस्पेक्टर का विवादित वीडियो हुआ वायरल, परिवहन विभाग का एक अधिकारी ट्रक ड्राइवर से अभद्रता और कर रहा है बदसलूकी, इतना ही नहीं अधिकारी पर थप्पड़ मारने का भी है आरोप, इस पुरे मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, सांसद बेनीवाल ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्य के उप -मुख्यमंत्री तथा परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे प्रेमचंद बैरवा,जरा परिवहन विभाग के इस अधिकारी के लहजे और भाषा पर संज्ञान लीजिए, यह वीडियो वायरल होने पर परिवहन विभाग के इस गैर -जिम्मेदार अधिकारी की सच्चाई सामने आ गई, मगर हर रोज सड़को पर RTO के तांडव, परिवहन विभाग के अफसरों और कार्मिकों तथा उनके द्वारा रखे गए किराए के गुंडों द्वारा गरीब ट्रक ड्राइवरों के साथ बदसलूकी करना आम बात हो गई है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वायरल परिवहन विभाग का अधिकारी जयपुर जिले में कार्यरत है और इनके व्यवहार से यह स्पष्ट है कि इन्हें सरकार और नियमों का कोई खौफ नहीं है, मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस ट्रक ड्राइवर के साथ इस अधिकारी ने बदसलूकी की,उस ट्रक के कागजात पूरे थे और उसमें लोड भी नियमानुसार ही था ऐसे में जब रिश्वत के रूप में परिवहन विभाग के अधिकारी को कुछ मिलता नहीं दिखा तो इसने फर्जीवाड़े से गाड़ी को जब्त कर लिया, सरकार इस मामले में तत्काल प्रभाव से इस अधिकारी व इसके साथ ड्यूटी पर मौजूद कार्मिकों को निलंबित करें



























