‘मैं आपकी तरह न कायर हूं और ना ही गद्दार’- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल के आरोपों पर किया पलटवार

अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सीएम अमरिंदर सिंह पर बीजेपी के आगे समर्पण करने का लगाया था आरोप, किसानों के साथ विश्वासघात करने के कारण पूरी तरह अलग-थलग पड़े बादल अपने फरेब को छुपाने के लिए बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहे हैं- अमरिंदर सिंह

Amarinder Singh Ians
Amarinder Singh Ians

Politalks.News/Punjab-Delhi. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाल ही में हुई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुलाकात को लेकर शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सीएम अमरिंदर सिंह पर बीजेपी के आगे समर्पण करने का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की थी. इस पर मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मैं बादल की तरह न तो कायर हूं और न ही गद्दार हूं, बल्कि मुझे लगता है कि ऐसा लग रहा है कि सुखबीर बादल पूरी तरह से बौखला गए हैं.’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘किसानों के साथ विश्वासघात करने के कारण पूरी तरह अलग-थलग पड़े बादल अपने फरेब को छुपाने के लिए बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहे हैं.‘ सुखबीर सिंह बादल की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संबंध में लगाए गए आरोप पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मेरे खिलाफ ईडी के मामलों में नया क्या है, जो मैं अचानक डरने लग जाऊंगा.’

यह भी पढ़ें: बिहार: तेजस्वी यादव समेत 18 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज, किसानों के समर्थन में दिया था धरना

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ‘बादल और शिरोमणि अकाली दल सत्ता के इतने भूखे हो गए हैं कि पाकिस्तान से पंजाब की सुरक्षा के खतरे को लेकर भी उन्‍होंने आखें बंद कर रखी हैं? क्या आप यह कह रहे हैं कि हमारे बहादुर जवानों ने पंजाब सीमा पर जो हथियार, गोलाबारूद और ड्रोन पकड़े हैं, वो खतरा नहीं है. ऐसा लग रहा है कि सुखबीर बादल पूरी तरह से बौखला गए हैं.’

गौरतलब है कि हाल ही में हुई मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह किसानों के आंदोलन को राष्ट्रीय सुरक्षा से कथित रूप से जोड़कर भाजपा की पटकथा को दोहरा रहे हैं. अमरिंदर सिंह को दिल्ली तलब किया गया था और उनसे कहा गया था कि वह प्रवर्तन निदेशालय और किसानों के साथ विश्वासघात के बीच एक को चुनें, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बीजेपी के आगे समर्पण कर दिया है.

Leave a Reply