‘मैं लगातार आपके लिए लड़ रहा हूं, लेकिन आपको भी यह लड़ाई…’ – सांसद हनुमान बेनीवाल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुर्नगठन और एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को दोहराया, बीजेपी सरकार पर बोला तीखा हमला

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लगातार आपके लिए लड़ रहा हूं लेकिन आपको भी यह लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी, नहीं तो आने वाली पीढ़ियां आपसे सवाल पूछेंगी। नागौर सांसद ने शहीद स्मारक पर मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यायालय अपनी जवाबदारी से अपना काम कर रहा है लेकिन कोर्ट की फटकार के बावजूद भजनलाल सरकार का अपनी हठधर्मिता पर अड़े रहना और दोहरे रवैये पर कायम रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

SI भर्ती में क्रेडिट लेने का खेल खेल रही सरकार

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोर्ट ने भी सरकार से सख्त सवाल किया है कि जब पेपर लीक हुआ है तो यह कैसे तय किया जाएगा कि कितने अभ्यर्थी सही तरीके से चयनित हुए और कितने फर्जी तरीके से। उन्होंने ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि अब यह लोग SI भर्ती मामले में क्रेडिट लेने का खेल खेल रहे हैं जबकि यह कोई गुड्डे-गुड़िया का खेल नहीं है कि एक दिन कुछ बयान दें और अगले दिन कुछ और कहें।

माफिया के दवाब से प्रदेश में जंगलराज

आरएलपी प्रमुख ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बजरी माफिया को खुली छूट दी जा रही है। नागौर जिले के रियां क्षेत्र में किसानों पर जिस तरह वाहन चढ़ाकर उन्हें रौंदा गया, उससे लग रहा है कि प्रदेश में जंगलराज है। पुलिस सरकार और माफियाओं के दबाव में है इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही। अपनी मांगों को लेकर नागौर सांसद ने कहा एसआई भर्ती को रद्द करने व राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुर्नगठन की मांग को लेकर हमारा संघर्ष व धरना जारी है। गौरतलब है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आरपीएससी पुर्नगठन और भ्रष्टाचार से घिरी एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवाओं का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली कूच की चेतावनी भी दी हुई है। अब देखना है कि कोर्ट के फैसले के बाद अब उनकी मांगों पर सरकार किस तरह से ध्यान दे पाती है.

Google search engine