राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा आज जयपुर में पत्रकारों से हुए रूबरू, इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे सहित अन्य सवालों के दिए जवाब, किरोड़ीलाल मीणा ने आगामी उपचुनाव में सक्रिय रहने के सवाल पर कहा- मैं तो अभी भी हूं सक्रिय, अभी घूम के आया हूं बाढ़ वाले क्षेत्रों में, मैं सदैव रहता हूं सक्रिय, चुनाव में भी रहूंगा सक्रिय, वहीं कैबिनेट मंत्री के रूप में या विधायक के रूप में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने के सवाल पर कहा- मैं कैबिनेट का सदस्य नहीं हूं हाल फिलहाल, क्योंकि मैंने दे रखा है इस्तीफा, इस पर पत्रकारों के सवाल की सस्पेंस बना हुआ है आपके इस्तीफे पर, इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- आपदा मंत्री बाढ़ में घूम रहा है, मैंने कई जिलों का किया दौरा, भगवान नहीं करे बाढ़ में किसी को नुकसान हो, जहां-जहां आपदा में लोग आएंगे मैं वहां जाऊंगा, मेरी किसी से नहीं है कोई नाराजगी, मैं हूं सड़क छाप आदमी, सड़क पर घूमता रहता हूं, पार्टी के मनाने पर फिर से मंत्री पद ज्वाइन करने के सवाल पर कहा- मनाने की जरूरत ही नहीं है, मेरी नाराजगी नहीं है पार्टी से, ना मुख्यमंत्री, ना प्रदेश अध्यक्ष, ना केंद्रीय नेतृत्व से, मेरी नाराजगी है मेरे खुद से, मैं 43 साल से कर रहा हूं जनता की सेवा और सतत संपर्क, दिन रात हर मौसम में मैं रहता हूं जनता के साथ, मेरी नाराजगी किसी और से नहीं मेरे खुद से है, मैं जनता के वोट नहीं दिलवा पाया पार्टी को, वहीं दौसा उपचुनाव जीतने पर मानने के सवाल पर कहा- नहीं, दौसा उपचुनाव तो हम जीतेंगे, इसमें नहीं है कोई संदेह