जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा का बड़ा बयान, बढ़ते महिला अपराधों के सवाल पर कहा दिव्या मदेरणा ने कहा- मैं खुद हूं एक महिला, पर मैं ही नहीं सुरक्षित तो आप समझ सकते हैं, प्रदेश में कानून की क्या है स्थिति, जोधपुर के ओसियां में आज एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या के बाद जलाने की घटना पर दिव्या मदेरणा ने कहा- जोधपुर आईजी नहीं संभाल पा रहे हैं संभाग की कानून व्यवस्था, पूरे जोधपुर में कहीं का नहीं बदला गया एसएचओ, ओसियां का ही एसएचओ क्यों बदल दिया गया, इससे पहले जोधपुर में मेरे ऊपर किया गया हमला, लेकिन अभी तक आरोपी नहीं आए पकड़ में, मैं तो हूं एक सक्षम महिला, लेकिन अन्य ऐसी महिलाओं के साथ है क्या हालात, जिनकी आवाज बनकर हम आते है सदन में