यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिया एक बार फिर बड़ा बयान, जिसके बाद एक बार फिर वह आ गए है सुर्खियों में, मीडिया के सवालों पर बृजभूषण सिंह ने कहा- ‘मैं कांग्रेस पार्टी का हो गया हूं शिकार, दरअसल दिल्ली पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आप एक सोची समझी साजिश के हो गए हैं शिकार, इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मैं कांग्रेस पार्टी की साजिश का शिकार हो चुका हूं, अभी मुझ पर लगे इन आरोपों पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, विस्तार से सही वक्त आने पर बोलूंगा, वही इस दौरान वो मुस्कुराते हुए अपने काफिले से उतरकर अपने आवास की ओर चले गए