Breaking News: राजस्थान में जारी सियासी बयानबाजी नहीं ले रही थमने का नाम, अफसरशाही के हावी होने के मुद्दे को लेकर आमने सामने हुए प्रदेश सरकार के मंत्री, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के गुलामी वाले बयान पर अब जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सधे हुए अंदाज में दिया जवाब, मंत्री जोशी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा- ‘मैंने कभी कुछ गलत नहीं कहा, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, कोई भी किसी भी बात पर सहमत और असहमत हो सकता है, लेकिन किसी को गुलाम बताना नहीं है किसी भी दृष्टि से उचित, फिर भी मैं ये कहता हूं कि, हां मैं गुलाम हूं, मैं कांग्रेस पार्टी का गुलाम हूं, मैं शालीन व्यवहार का गुलाम हूं, मैंने नहीं कभी किसी के साथ गाली गलौच, मैंने कभी किसी के लिए हलके शब्दों का प्रयोग नहीं किया, कभी किसी को गुलाम नहीं बताया, गद्दार नहीं बताया, अगर किसी को किसी भी बात से असहमति है तो फिर पुरे सम्मान के साथ होनी चाहिए बात, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार विधानसभा में लगाया था ‘जय श्री राम’ का नारा, साथ ही कहा जय श्री राम के नाम से होती है श्रद्धा पैदा’, इससे पहले प्रताप सिंह खाचरियवास ने जोशी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘महेश जोशी ने तो गुलामी करने का ले लिया है ठेका’