राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने संभाला पदभार, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राममंदिर से जुड़े सवाल पर कहा- भगवान राम के सभी करें दर्शन, ऐसा देशवासियों से किया जा रहा है आग्रह, मुझे यह सौभाग्य हुआ है प्राप्त, श्रीराम जन्मभूमि पर जो कलंकित ढांचा खड़ा था, उसको डहाने में मेरा भी आंशिक रूप से रहा सहयोग, उसके बाद अस्थाई मंदिर को बनाने में भी रहा मेरा आंशिक सहयोग, यह है मेरा सौभाग्य की मैं भी भगवान राम के दर्शन करने परिवार सहित जाऊंगा अयोध्या, कई कार्यकर्ताओं के साथ जाऊंगा अयोध्या, वहीं असदुद्दीन ओवैसी के मस्जिदों को आबाद रखने के बयान पर दिलावर ने कहा- देश के लोगों ने मांग की थी राम जन्मभूमि, श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ स्वतः ही दे दें तो अच्छा होगा, अभी भी मैं आग्रह करूंगा श्री राम जन्मभूमि तो मिल गई है पूरी, अभी श्री कृष्ण जन्मभूमि नहीं है पूरी, वह भी मिल जाए तो होगा बेहतर अन्यथा कानून और अदालत करेगी अपना काम