Breaking News: राजस्थान कांग्रेस में हाल ही में घटे सियासी घटनाक्रम के 53 दिन बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने की इस्तीफे की पेशकश, माकन के इस्तीफे की खबरे सामने आने के बाद से प्रदेश में सियासी गहमागहमी हुई तेज, सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की इस पुरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया आई सामने, सोलंकी ने कहा- ‘अजय माकन कर रहे थे प्रदेश में अच्छा काम, सभी लोगों को समायोजित करने का काम भी किया था, जो हम मांग उठा रहे थे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जाए तवज्जों, उन मांगों पर भी उन्होंने काम किया, प्रदेश में हुई राजनीतिक नियुक्तियों में भी माकन का रहा बहुत बड़ा योगदान, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जगी थी नई उम्मीद, उनके आचार विचार से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा थी, लेकिन उनका इस्तीफा देना और इस्तीफे में 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम का जिक्र करना इससे साफ़ है कि वे उस घटना से थे कितने आहत, विधायक दल के सामानांतर बुलाई गई बैठक को लेकर अजय माकन थे आहत, इस घटनाक्रम से हम राजस्थान के लोग हैं शर्मिंदा कि इस घटना से आहत होकर अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान का प्रभार’