पायलट के अनशन को लेकर जौनापुरिया द्वारा दिए गए बयान पर गुर्जर समाज में आक्रोश, गुर्जर समाज के लोगों ने किया टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के खिलाफ आक्रोश व्यक्त, जौनापुरिया ने बीते दिन पायलट को लेकर कहा था, सचिन पायलट ने गुर्जर समाज के साथ किया धोखा, समाज के लिए उन्होंने नहीं किया कोई काम, पायलट करते है भ्रष्टाचार की बात, पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में है भ्रष्टाचार चरम पर, जौनापुरिया के इस बयान के बाद आज गुर्जर समाज के आक्रोशित लोगों ने उन्ही के लोकसभा क्षेत्र टोंक में किया विरोध प्रदर्शन, गुर्जर समाज के लोगों ने टोंक के हेमू कॉलोनी सर्किल पर किया प्रदर्शन, जौनापुरिया के ख़िलाफ़ की जमकर नारेबाज़ी, जौनापुरिया से पायलट को लेकर उनके बयान पर गुर्जर समाज ने की माफी मांगने की मांग, माफी नहीं मांगने पर टोंक के गांवों में नहीं घुसने देने की दी चेतावनी, लोकसभा चुनावों में जौनापुरिया को सबक सिखाने की भी दी चेतावनी, जौनापुरिया ने पायलट पर समाज को बर्बाद करने के लगाए थे आरोप