BJP से अब और कितना जलील होंगे, अंतरात्मा जगाएं और छोड़ें कुर्सी- RJD का CM नीतीश पर तंज: खरमास के बाद बिहार की सियासत में फिर तेज हुआ बयानबाजी का दौर, राजद ने भाजपा नेताओं की ओर से नीतीश कुमार पर दिए जा रहे बयानों को बनाया हथियार, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- ‘भाजपा और जदयू के नेता लगे हैं एक-दूसरे को राजनीतिक रूप से नंगा करने में, नीतीश कुमार के अंदर बचा हो थोड़ा भी मान-सम्मान तो वे सुनें अंतरात्मा की आवाज और छोड़ें कुर्सी, राजद सभी बातों को भूल कर सहारा देने को है तैयार’ मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा- ‘भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नालंदा के शराब मामले में कल जिला प्रशासन की मिलीभगत की कही थी बात, अब तो जायसवाल ने इशारों-इशारों में एक अणे मार्ग स्थित आवास खाली कराने की भी दे दी है धमकी’, पटना के एक अणे मार्ग पर स्थित है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी आवास, शराब से हो रही मौत पर भाजपा नेताओं के निशाने पर है नीतीश सरकार

img 20220117 211957
img 20220117 211957
Google search engine