पॉलिटॉक्स ब्यूरो. आज नए साल (Happy new year) का पहला दिन है और पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को नये साल का एक बेशकीमती तोहफा दिया है. ये तोहफा है महंगाई का तोहफा. रेलवे के मंगलवार (31 दिसंबर 2019) को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है. वहीं गैस सिलेंडर भी 19 रुपये महंगा हुआ है. इन दोनों फैसलों के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ‘अच्छे दिन’ को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, ‘मोदीजी एक ही दिल तो कितनी बार जीतोगे’.
आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए यूजर्स की कैसी कैसी प्रतिक्रिया आ रही है…
बधाई! बधाई! बधाई!
नए साल पर रेलवे का #महंगाई_गिफ्ट !
आज एक जनवरी 2020 से
यात्री किराए में बढ़ोतरी।#नववर्ष पर
गरीब-गुर्बा के #सुख_हर्ता
और मध्यम वर्ग के#बोझ_कर्ता मोदी जी का संदेश ….
मित्रों की सुख सुविधाओं के लिए
बढ़ाया गया रेल किराया। pic.twitter.com/1Jj04ROi60— Sushil Kumar Singh (@SushilK96168392) January 1, 2020
The Central Govt has increased the price of LPG for fifth month in a row. Railway tickets would now be costlier too. This is the #NewYear gift, common people have got from NDA. They have been putting burden on people in the last year and they continue to do so.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 1, 2020
https://twitter.com/Rishi_INC/status/1212245995024596992
पेट्रोल का दाम तो बढ़ता रहता है
रेलवे ने भी किराया बढ़ा दिया,
हवाई जहाज़ सबके बस की बात नही
मतलब सरकार चाहती है
सभी लोग पैदल चले और स्वस्थ रहें— Dr. Vishnu Nigam (@vishnunigam8) January 1, 2020
केंद्र की मोदी सरकार ने साल के आखिरी दिन भी आम जनता को नही बक्शा।
नए साल से पहले महंगाई की मार
रेलवे ने बढ़ाया यात्री किराया।
बधाई हो मेरे देशवासियों – @narendramodi #HappyNewYear pic.twitter.com/HBW4GFwHje— Mukesh Kashyap (@Mukeshkashyap90) December 31, 2019
रेलवे ने एसी और स्लीपर का किराया बढ़ाया
एसी का किराया
4 पैसे प्रति किलोमीटर
और
स्लीपर का किराया
2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ायाये बढ़े हुए किराया कल यानी 01-01-2020 से लागू हो जाएगा
भक्तों कैसा लगा नया साल पर मोदी सरकार के तरफ से मिला ये बढ़ा हुआ किराया का तोहफा जरूर बताओ
— Aafrin (@Aafrin7866) December 31, 2019