‘कैसे गिरी कमलनाथ सरकार’ -दिग्विजय सिंह का बड़ा खुलासा, सिंधिया को लेकर कही ये बड़ी बात

digvijay singh big statement on kamalnath and scindia
digvijay singh big statement on kamalnath and scindia

मध्यप्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बड़ा खुलासा, 5 साल पहले कांग्रेस सरकार गिरने पर बोले दिग्विजय सिंह, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए दिग्गी राजा ने दिया बड़ा बयान, दिग्विजयस सिंह ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की वो मांग नहीं मानी, जिस पर डिनर के दौरान सहमति बनी थी, इसी कारण गिर गई सरकार, जब दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा कि कहा जाता है कि आपकी वजह से कमलनाथ सरकार गिरी? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा- ये प्रचारित किया गया कि मेरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की लड़ाई की वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई, लेकिन सच्चाई ये नहीं थी, मैंने चेताया था कि ऐसी घटना हो सकती है, मेरा दुर्भाग्य है कि शायद मेरी कुंडली में यह है कि मुझ पर हमेशा वह आरोप लगेगा जिसमें मैं दोषी नहीं हूं, दिग्विजय सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा- एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट हैं, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों से उनके हैं अच्छे संबंध, मैं उनके पास गया और कहा कि देखिए इन दोनों की लड़ाई में हमारी सरकार गिर जाएगी, आप जरा संभालिए क्योंकि आपके दोनों से अच्छे संबंध हैं, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- उनके घर में भोजन रखा गया और मैं भी उसमे हुआ था शामिल, मैंने बहुत कोशिश की कि ये मामला निपट जाए, वहां पर सभी इश्यूज को लेकर एक लिस्ट हुआ था तैयार, लेकिन उसका पालन नहीं हो पाया, ये बात सही है कि मेरे सतत प्रयासों के बाद भी कमलनाथ सरकार नहीं बच पाई

Google search engine