राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर लगाया हॉर्स ट्रेंडिंग का आरोप, आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- आज दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया है दाखिल, पूरी संभावना है कि निर्विरोध हो जाएगा निर्वाचन, सरप्लस वोट होते हुए भी भाजपा ने सिर्फ दो ही उम्मीदवार उतारे, सत्ता के दम पर हॉर्स ट्रेडिंग करना कांग्रेस की रही है फितरत, भाजपा की नहीं, कांग्रेस आयातित उम्मीदवार को लेकर आयी, जिसको राजस्थान के भूगोल के बारे में नहीं जानकारी, राजस्थान से बाहरी नेताओं का कोई योगदान नहीं रहा, राजस्थान से गए वेणुगोपाल से लेकर कांग्रेस के किसी भी नेता ने राज्यसभा में राजस्थान को लेकर नहीं बोला, जबकि भाजपा के राज्यसभा सांसदों ने हमेशा की राजस्थान की पैरवी