Breaking News: OBC आरक्षण विसंगतियों को लेकर लगातार गरमाती प्रदेश की सियासत, पूर्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने खोल रखा है अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, चौधरी ने हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में सीएम गहलोत पर इस मुद्दे को डेफर करने का लगाया है सीधे सीधे आरोप, अब इसी कड़ी में हरीश चौधरी ने एक ट्वीट कर सीएम गहलोत से की मार्मिक अपील, चौधरी ने लिखा- ‘माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप कह रहे हैं कि जल्दबाजी क्या है? VDO भर्ती परिणाम जल्द संभावित है जिसमें कुल 5396 में से 667 पद हैं OBC पुरुष के, वर्तमान विसंगति से इस भर्ती में OBC के एक भी बेरोज़गार युवा का नहीं होगा चयन, आशा करता हूँ आपके रहते इन युवाओं का भविष्य ना हो बर्बाद,’ इससे पहले हरीश चौधरी ने सीएम गहलोत से तल्ख़ भरे अंदाज में सवाल पूछता हुए कहा था- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप चाहते क्या हो?’