देश में आर्थिक मंदी पर चारों ओर से घिरी मोदी 2.0 सरकार के केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने हाल में एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि योग्य लोगों की कमी है. अपने संसदीय क्षेत्र बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोगों में योग्यता नहीं है इसलिए उन्हें काम नहीं मिल रहा. अब इस बयान पर मंत्रीजी खुद घिर गए हैं. यहां तक की बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. उन पर उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने संतोष गंगवार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. Congress की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), BSP चीफ मायावती (Mayawati) और JDU नेता अशोक चौधरी ने संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) को आड़े हाथ लिया है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मंत्रीजी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आंकड़े भी दे दीजिए.
मंत्रीजी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आँकड़े भी दे दीजिए। आपने कितनी नौकरियाँ पिछले 5 साल और 100 दिन में दीं? पिछले 5 सालों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियाँ दीं? Skill India कार्यक्रम के तहत कितनी नौकरियाँ दीं? हाँ याद रखिए, नौकरियाँ छीनने के आँकडें जनता के पास हैं। pic.twitter.com/PPQhUage13
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 16, 2019
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंत्रीजी के बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी की मांग की.
देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) September 15, 2019
जेडीयू नेता डॉ.अशोक चौधरी ने कहा कि जब हमारे देश में कबीर, रबिवादस और तुलसीदास जैसे लोग रहते हैं तो उनके वंशज अयोग्य कैसे हो सकते हैं?
उत्तर भारतीय सर्वथा योग्य,सक्षम,समर्थ,ज्ञानी होते हैं।इनकी योग्यता में कोई कमी नहीं। भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, कबीर,रविदास,तुलसीदास,कालिदास, सूरदास आदि के ज्ञान की तुलना किससे हो सकती है! उनके वंशज अयोग्य कैसे हो सकते हैं?
बहरहाल,जिम्मेदार लोगों को सोच-समझ कर ही जुबान खोलना चाहिए
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 16, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनकी बात का समर्थन किया है.
5 ट्रिलियन 5 ट्रिलियन सब कहें,
जीरो बता ना पाये कोये,अर्थव्यस्था चरमरा चुकी,
समझ ना पाया कोये..!https://t.co/Hht3XojZOi— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 16, 2019
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मंत्री गंगवार को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने एक पुरानी फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ‘संसद में जाकर खुद सोने वाले माननीय मंत्रीजी उत्तर भारत के युवाओं को अयोग्य बता रहे हैं.’
मंञी जी का यह हाल है खुद मंञी बनने के अयोग्य है और युवाओं को दोष दे रहे हैं!🤔🤔 pic.twitter.com/lEW8CPIleF
— Shilpa Bodkhe INC (@BodkheShilpa) September 16, 2019
मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़कर हुई पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा।बहुत हुआ अन्याय,अब रोजगार नहीं तो सरकार नहीं…. pic.twitter.com/ZXaDvgeAPh
— punit balduwa INC ✋✋🐦 (@KumarBalduwa) September 16, 2019