Breaking News: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का साथ छोड़ सपा की साइकिल पर सवार हुए धर्म सिंह सैनी करेंगे घर वापसी, सैनी की घर वापसी को अखिलेश यादव के लिए बड़े झटके के रूप में है देखा जा रहा, आज ही सैनी मुजफ्फरनगर की खतौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी में होने वाले थे बीजेपी में शामिल, लेकिन किसी कारण की वजह से टल गई घर वापसी, सम्भवतः अब कल गुरूवार को सैनी होंगे बीजेपी में शामिल, बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में खुद को मजबूत करने और समाजवादी पार्टी के किले को कमजोर करने के लिए अभी से काम करना कर दिया है शुरू, दरअसल सैनी ने पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाकर विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव का थाम लिया था दामन, उस समय सैनी बीजेपी सरकार में आयुष मंत्री थे, ऐसा कहा जा रहा है कि सहारनपुर से चुनाव हारने के बाद से धर्म सिंह सैनी को सपा में कर दिया गया था साइड लाइन