जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले अमित शाह, दिया ये बड़ा बयान

amit shah on jagdeep dhankhar
amit shah on jagdeep dhankhar

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बोले अमित शाह, गृहमंत्री शाह ने कहा- जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिया है इस्तीफा, इतना ही नहीं शाह ने विपक्ष के उन दावों को भी खारिज कर दिया कि वह नजरबंद हैं, जब अमित शाह से सवाल पूछा कि क्या जगदीप धनखड़ नजरबंद हैं? इस पर अमित शाह ने कहा- सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर निर्भर नहीं होनी चाहिए और उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हंगामा करने के खिलाफ दी चेतावनी, अमित शाह ने आगे कहा- ऐसा लगता है कि सच और झूठ की आपकी व्याख्या विपक्ष के बयानों पर है आधारित, हमें इस सब पर बखेड़ा नहीं खड़ा करना चाहिए, जगदीप धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का किया है निर्वहन,उन्होंने निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दियाm इस मुद्दे पर ज्यादा विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए

Google search engine