पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा उलझे एक नए विवाद में, संत तुकाराम महाराज को लेकर आपत्तिजनक बयान देना धीरेंद्र शास्त्री को पड़ा भारी, अपने एक कार्यक्रम में बागेश्वर बाबा ने दावा करते हुए कहा- संत तुकाराम की पत्नी आए दिन उन्हें डंडे से मारती थी, किसी ने उससे पूछा, आप रोज अपनी बीवी से मार खाते है, आपको शर्म नहीं आती है? इस पर तुकाराम ने कहा- यह भगवान की कृपा है कि मुझे पीटने वाली पत्नी मिली है, धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों और वारकरी संप्रदायों ने जताया कड़ा विरोध, बागेश्वर बाबा के बयान पर शरद पवार की पार्टी NCP के विधायक अमोल मिटकरी ने धीरेंद्र शास्त्री को पापी, दुष्ट और मूर्ख तक कहा, NCP विधायक अमोल मिटकरी ने मीडिया में बात करते हुए कहा- ऐसे बेतुके बयान देने वाले बदमाशों के संवेदनशील भाग पर हमला किया जाये तो उनका मुंह बंद होगा, इसलिए वारकरी संप्रदाय से अपील है कि जहां भी धीरेंद्र शास्त्री दिखे वहां उन्हें ठोको (पिटाई करो), वही आजाद हिंद वारकरी संघ के संस्थापक अध्यक्ष सतीशचंद्र रोठे ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान की करी कड़ी निंदा, सतीशचंद्र रोठे ने चेतावनी देते हुए कहा- बागेश्वर बाबा की गलती की माफी नहीं है, राज्य सरकार को महाराष्ट्र में बागेश्वर बाबा को बैन करना चाहिए, अन्यथा उनका महाराष्ट्र में एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने देंगे