कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने राजस्थान विधानसभा में आज राज्यसभा प्रत्याशी के लिए दाखिल किया नामांकन, इसे लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिया बयान, पायलट ने कहा- आज कांग्रेस पार्टी ने आदरणीय सोनिया गांधी जी को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार किया है घोषित, मैं इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूँ और राजस्थान कांग्रेस एवं समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ, माननीय सोनिया गांधी जी का जीवन त्याग, बलिदान और स्वाभिमान का है प्रतिबिंब, उन्होंने हमेशा देश सेवा के धर्म को प्राथमिकता दी और लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा सदैव उनके लिए सर्वोपरि रहा है, उनका उच्च आचरण और मार्गदर्शन हमारे लिए एक मिसाल के रूप में रहा है, पायलट ने आगे कहा- उनका मार्गदर्शन मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है और अब राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में सोनिया गांधी के नाम की घोषणा हम सभी के लिए है गर्व की बात, उनकी उम्मीदवारी न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं बल्कि राजस्थान की जनता में भी एक नए भरोसे और उत्साह का करेगी संचार