हिंदुत्व झूठे इतिहास की फैक्ट्री, चंद्रगुप्त व सिकंदर के बीच कभी युद्ध नहीं हुआ- योगी पर ओवैसीवार

इतिहास ने अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया, किसे महान बताया? जो चंद्रगुप्त से हारा था, सिकंदर को महान बताया, कितना धोखा हुआ देश के साथ- सीएम योगी आदित्यनाथ

owaisi yogi
owaisi yogi

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तीखी हो चली है. बीजेपी जहां हिंदुत्व को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है तो वहीं अन्य सियासी दल हिंदुत्व को अपने-अपने हिसाब से परिभाषित करने में जुटे हैं. इसी बीच रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान राजा चंद्रगुप्त के खिलाफ युद्ध में सिकंदर की हार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए है. ओवैसी ने योगी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि ‘हिंदुत्व झूठे इतिहास की फैक्ट्री’ है. हमें एक अच्छी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है.’

दरअसल, रविवार को लखनऊ में एक सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने कहा कि, ‘इतिहास को किस तरह विकृत किया जाता है, इतिहास ने अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया, किसे महान बताया? जो चंद्रगुप्त से हारा था, सिकंदर को महान बताया. कितना धोखा देश के साथ हुआ है. लेकिन इतिहासकार इस पर मौन हैं, कारण है, अगर सच्चाई भारतीयों के सामने आ गई तो समाज एक बार फिर खड़ा हो जाएगा और जब समाज खड़ा होगा तो देश खड़ा हो जाएगा. आज प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को खड़ा कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: योगी के दांव में फंसी सपा को लगने लगा मुलायम से खतरा! संस्थापक को बिसराने की रणनीति फाइनल!

सीएम योगी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘हिंदुत्व झूठे इतिहास की फैक्ट्री है. चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कभी युद्ध नहीं हुआ है. यह एक और उदाहरण है कि क्यों हमें एक अच्छे सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है. अच्छे स्कूलों के अभाव में बाबा लोग अपनी सुविधा के मुताबिक तथ्य बनाते हैं. बाबा शिक्षा को महत्व नहीं देते और यह दिखता है.’

Leave a Reply