पॉलिटॉक्स ब्यूरो. रामदेवरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हनुमान..हनुमान है और वो किसी के जूते चप्पल उठाकर हनुमान बेनीवाल नहीं बना. इस कथन में हनुमान ने सीधे सीधे गहलोत सरकार में मंत्री हरीश चौधरी पर निशाना साधा. उन्होंने ये भी कहा कि हनुमान बेनीवाल ने ही पहले गहलोत के बेटे को जोधपुर लोकसभा सीट से हराया और उसके बाद खींवसर उप चुनावों में हराकर दूसरी बार गहलोत को मात दी है.


























