Vikramaditya Singh
Vikramaditya Singh

हिमाचल की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार में मंत्री पद से दिया इस्तीफा, विक्रमादित्य ने इस्तीफा के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहा- मैं जो कहता हूं, वह हमेशा बेबाक तरीके से रखने में करता हूं विश्वास, मैंने जब भी कुछ कहा है, वह कहा है तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर, यह मैं कह सकता हूं मजबूती के साथ, आगे भी पूरी मजबूती के साथ रखूंगा अपनी बात, वहीं हिमाचल में सुक्खू सरकार के बचने या कांग्रेस सरकार के बचने के सवाल पर कहा- सरकार तो है मुख्यमंत्री जी की निष्ठा में, कांग्रेस की है सरकार, सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही है सरकार, वहीं भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा- अभी तक नहीं है ऐसा कुछ, यह सब है अफवाह का बाजार, मैंने जो कहा वह सच कहा, बिना किसी राजनीतिक इंटेलिजेंस के आधार पर कहा, मैं उसको साफ तरीके से रखूंगा आगे, वहीं उनके आहत होने और सरकार की स्थिति ठीक नहीं होने के सवाल पर कहा- मैंने जो भी बात की, वह कही है बिल्कुल साफ तरीके से, उसमें कुछ भी नहीं कहा है घुमा फिरा कर, आगे भी कुछ कहना होगा तो वह भी कहूंगा साफ तरीके से

Leave a Reply