हिमाचल प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिया बयान, पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा- हमारा तो सारा जीवन कांग्रेस में ही बीता है, हम तो कांग्रेस से ही जुड़े रहे, हमारे परिवार ने कांग्रेस से की शुरुआत, कल की स्थिति में क्या होता है मैं उस पर कुछ नहीं कह सकती, आगे उनसे सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी आपको मंडी से लड़वाना चाहती है चुनाव? और क्या बीजेपी विक्रमादित्य को अपने खेमे में लाना चाहती है? इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा- देखिए ये तो अभी हमने सोचा नहीं, हम उनसे नहीं हैं संपर्क में, आगे क्या हालात बनते हैं, ये पार्टी हाईकमान को करना है तय, पार्टी किसको देना चाहती है टिकट, अब इस पर भी होगा सोच विचार, हम लोग उनके आदेशों के मुताबिक़ उठाएंगे कदम