जयपुर में गर्माया हिजाब मामला, मुस्लिम छात्राओं ने किया प्रदर्शन, विधायक बालमुकुंद ने दी सफाई

Balmukund Acharya
Balmukund Acharya

राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं ने किया प्रदर्शन, बालमुकुंद आचार्य ने बीते दिनों एक स्कूल के कार्यक्रम में धार्मिक नारे लगवाकर शिक्षिका से बच्चों को स्कूल में हिजाब नहीं पहनकर आने की कही थी बात, इस मामले को लेकर आज गंगापोल स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का किया घेराव, स्कूली छात्राओं ने हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य पर धार्मिक नारे लगवाने और हिजाब को लेकर बात करने का आरोप लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन, छात्राओं ने बाबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की, छात्राओं के प्रदर्शन में आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता आरआर तिवारी, पप्पू कुरैशी सहित कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद, इस मामले पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा- राम है मेरे भगवान, मेरे हैं आदर्श, हर काम की शुरुआत करता हूं राम के नाम से, इस पर किसी को नहीं होनी चाहिए आपत्ति, मैंने विद्यालय की प्रिंसिपल से पूछा था कि विद्यालय में दो तरह की ड्रेस कोड है क्या? मुझे दो तरह का माहौल आया था नजर, कल हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग कलरफुल ड्रेस कोड में आएंगे, तो स्कूल में कैसे चलेगा, कुछ लोगों को करनी होती है राजनीति, वह नहीं आते हैं बाज, सरकारी स्कूल का एक ड्रेस कोड होता है तय, वह वैसे ही रहना चाहिए, बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा, इसमें क्या गलत है, क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? स्कूल के ड्रेस कोड के हिसाब से ही आना चाहिए छात्र-छात्राओं को

Leave a Reply