राजस्थान विश्वविद्यालय में एक छात्र के एडमिशन को लेकर हुआ जबरदस्त बवाल, छात्र नेता निर्मल चौधरी और कुछ समर्थक बीते दिन पहुंचे थे राजस्थान विश्वविद्यालय, वहां पर नवीन रेगर नाम के एक छात्र को एडमिशन दिलाने का था मामला, यह आरोप था कि RU प्रशासन छात्र को एडमिशन नहीं दे रहा और टरका रहा है, जबकि उसके पास उचित दस्तावेज होने के साथ ही कोर्ट का अनुमति पत्र भी है, ऐसे में जब आरयू में छात्र जमा होने लगे तो वहां से पुलिस को तुरंत दी गई सूचना, इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो छात्र नेता निर्मल चौधरी और कुछ पुलिसकर्मियों में हो गई तीखी नोंक झोंक, यह नोंक झोंक इतनी हुई की एक बार तो लगा मामला बिगड़ेगा, छात्र नेता निर्मल चौधरी ने पुलिस इंस्पेक्टर को कहा- मुझे कहते हैं निर्मल चौधरी, ध्यान रखना, इस पर इंस्पेक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि अगर मेरे किसी सिपाही को कुछ कहा ना तो ध्यान रख लेना, सही नहीं होगा, इसके बाद दोनो पक्षों में कुछ देर हुई नोंक झोंक, वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग निर्मल चौधरी की कर रहे है तारीफ, तो कई लोग पुलिस इंस्पेक्टर के धैर्य की कर रहे है तारीफ, एक यूजर ने कहा- दलित छात्र के हक और अधिकार के लिए निर्मल चौधरी संग्राम करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद भाई आपको, एक अन्य यूजर ने निर्मल चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा- इसको अपनी बेइज्जती करवाने आदत पड़ गईं हैं, अरे निर्मल चौधरी, “रविंद्र सिंह भाटी” बनने के लिए दम और जिगर सब चाहिए…!! वह तू नहीं बन सकता है जिंदगी में भी, देखें वायरल वीडियो
https://x.com/RakshitYadav25/status/1833758874614001739