Hemant Meena Latest News – हेमंत मीणा राजस्थान सरकार में मंत्री है. पेशे से किसान रहे हेमंत मीणा राजनीति में नए है. वे राज्य के पूर्व आदिवासी नेता व वसुंधरा राजे सरकार के कैबिनेट का हिस्सा रहे नंदलाल मीणा के पुत्र है. हेमंत मीणा को पहली बार राजस्थान विधानसभा में जीत मिली और पहली बार की जीत के बाद ही उन्हें राज्य की भजन लाल शर्मा मंत्रालय में स्थान मिल गया. मीणा राजस्थान सरकार में राजस्व और उपनिवेशन विभाग के कैबिनेट मंत्री है. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में मंत्री हेमंत मीणा की जीवनी (Hemant Meena Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
हेमंत मीणा की जीवनी (Hemant Meena Biography in Hindi)
| पूरा नाम | हेमंत मीणा |
| उम्र | 45 साल |
| जन्म तारीख | 11 मार्च 1980 |
| जन्म स्थान | पाली, राजस्थान |
| शिक्षा | स्नातक |
| कॉलेज | राजस्थान विश्वविद्यालय |
| वर्तमान पद | राजस्थान सरकार में मंत्री |
| व्यवसाय | राजनीतिक |
| राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | श्री नन्दलाल मीणा |
| माता का नाम | स्व. श्रीमती सुमित्रा मीणा |
| पत्नी का नाम | श्रीमती सारिका मीणा, श्रीमती संगीता मीणा |
| बेटें का नाम | 2 बेटे |
| बेटी का नाम | – |
| स्थाई पता | नि. गोपालपुरा, पो. सिद्धपुरा तहसील व जिला प्रतापगढ |
| वर्तमान पता | J-61, शर्मा कॉलोनी, 22 गोदाम, जयपुर |
| फोन नंबर | 9414498068 |
| ईमेल | hemantm359[at]gmail[dot]com |
हेमंत मीणा का जन्म और परिवार (Hemant Meena Birth & Family)
हेमंत मीणा का जन्म 11 मार्च 1980 को राजस्थान के प्रतापगढ़ ज़िले के गोपालपुरा में हुआ था. उनके पिता का नाम नंदलाल मीणा था. हेमंत मीणा के पिता नंदलाल मीणा राज्य के पूर्व मंत्री रह चुके थे और 26 सितंबर 2025 को 79 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. हेमंत मीणा का विवाह सारिका मीणा से हुआ है. उनकी पत्नी गृहणी है. उनके तीन बच्चे है. हेमंत मीणा हिन्दू है और जाति से आदिवासी (एसटी) है. हेमंत मीणा पर कोई आपराधिक मामला नहीं है.
हेमंत मीणा की शिक्षा (Hemant Meena Education)
हेमंत मीणा ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से स्नातक (बी.ए.) किया है.
हेमंत मीणा का राजनीतिक करियर (Hemant Meena Political Career)
हेमंत मीणा का राजनीतिक करियर एक दशक से भी कम समय पहले शुरू हुआ. हेमंत मीणा राजनीति में नए अवश्य है पर उनके पिता राजनीति में नए नहीं थे. उनके पिता नंदलाल मीणा राज्य के जाने माने नेता थेऔर उन्होंने राज्य के ‘प्रतापगढ़ विधानसभा सीट’ का प्रतिनिधित्व किया था . एक विधायक चुने जाने के अलावे वे 1989 से 1991 तक ‘सलूंबर लोकसभा सीट’ से सांसद भी रह चुके थे. इतना ही नहीं, वे वसुंधरा राजे की सरकार में ‘जनजातीय क्षेत्र विकास मंत्री’ हुआ करते थे. यह सच है कि हेमंत मीणा की राजनैतिक पहचान अपने पिता के दम पर मिली. संभव है, इन्ही कारणों से उन्हे अपने पहले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
हेमंत के राजनीति में आने को लेकर यह बात सर्वविदित है कि उनके पिता के आग्रह पर उन्हें पार्टी में स्थान मिला था. उनके पिता ने स्वास्थ्य कारणों से पार्टी गतिविधि से दुरी बना ली थी और बाद में पार्टी प्रमुख से आग्रह किया था कि उनके बेटे हेमंत को टिकट दिया जाएं, क्योकि स्वास्थ्य कारणों से अब वे पार्टी में सक्रिय नहीं रह सकते है. इसी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके बेटे हेमंत मीणा को पहली बार 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ से टिकट दिया पर वे हार गए. उन्हें कांग्रेस के रामलाल मीणा ने पराजित किया था. चूँकि राजस्थान की यह विधानसभा सीट एससी और एसटी के लिए आरक्षित है तो यहां से दूसरी बड़ी जाति के उम्मीदार खड़े ही नहीं हो सकते है, तो ऐसे में हेमंत को उन्ही की जाति के उम्मीदवार से हार मिली थी.
पहली बार हेमंत मीणा 2023 में राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विजय हासिल की. राजस्थान का यह विधानसभा सीट प्रतापगढ़ ज़िले में पड़ता है और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आयी. उसके पहले राज्य की यह विधानसभा सीट नहीं हुआ करती थी. राजस्थान की यह विधानसभा सीट भाजपा के वर्चस्व वाली रही है. परिसीमन के बाद हुए चुनाव में यहां से केवल एक बार कांग्रेस की जीत हुई है जबकि शेष चुनाव में यहां से भाजपा ही जीतती आ रही है.
2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में हेमंत ने कांग्रेस के उम्मीदवार रामलाल मीणा को 25,109 मतों के अंतर से हराया और राज्य में पहली बार विधायक चुनकर जयपुर विधानसभा पहुंचे. फिर जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो राजनीति में नौसिखुआ होते भी हेमंत को मंत्री पद दिया गया. इसके पीछे राज्य में उनके पिता की वरिष्ठ स्थिति होने के साथ ही जाति फैक्टर भी मुख्य था. क्योकि पार्टी कोई भी हो, जाति की राजनीति हर पार्टी कर रही है, अंतर बस इतना ही है कि कोई कम कर रही है, तो किसी ने उसी को आधार बनाकर अपनी पहचान बनायीं है.
30 दिसंबर 2023 को राज्यपाल कलराज मिश्र, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा की उपस्थिति में मीणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राजस्थान सरकार में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग का मंत्री बनाया गया हैं.
वर्तमान में, हेमंत मीणा राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्रिमडल में शामिल है.
हेमंत मीणा की संपत्ति (Hemant Meena Property)
2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार हेमंत मीणा की कुल संपत्ति 3.68 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 14 लाख रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री हेमंत मीणा की जीवनी (Hemant Meena Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























