लोकसभा चुनाव आने के बाद चुनावी प्रत्याशी जनता का अटेंशन पाने के लिए न जाने क्या-क्या कर जाते हैं. हाल में संबित पात्रा ने एक गरीब के घर खाया खाते हुए एक फोटो ट्वीट की थी. अब मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया को अपना चुनावी प्रचार का अड्डा बनाया है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. एक बुजुर्ग महिला सिर पर लकड़ियां ले जा रही थीं और हेमा मालिनी ने उन्हें रोक साथ में फोटो क्लिक की. इस फोटो के लिए उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है.
इस फोटो पर रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने कहा है – हेमा मालिनी ने उज्जवला योजना की पोल खोल दी’. एक अन्य यूजर ने कहा है – अगर सभी गरीबों को मुफ्त एलपीजी दे दिया गया है तो यह वृद्धा लकड़ी का गठ्ठर लेकर कहां जा रही है. इससे पहले भी वह एक खेत में फसल काटती हुई दिखी थीं. इस फोटो को भी हेमा को जमकर ट्रोल किया था.
On success of UJWALA YOJNA HEMA MALINI happily share moments with voters. pic.twitter.com/seyqpgB8rd
— Imran Khan (@ImranKh90844245) April 8, 2019
Kartik Chouhan
भगवान राम और हम जैसै उनके चरण-अनुरागियों को बधाई कि उनका मंदिर लगातार 32 वें वर्ष भी एजेंडे में जगह पा गया है ! बोलिए जय सियाराम ??
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 8, 2019
राम भक्तों का रिएक्शन… pic.twitter.com/4ge1PFQ0hV
— हप्पू सिंह :कांग्रेस के गुर्दे छिल देंगे (@BelovedPM) April 8, 2019