पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के 49 निकायों में हुए चुनावों के नतीजे (Rajasthan civic election) घोषित हो गए हैं. शहरी निकाय के इन चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस की एक तरफा जीत दर्ज हुई है. करीब आधे निकायों में कांग्रेस अपना बोर्ड बना रही है. चुनाव नतीजे आने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का माहौल दिखाई दिया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आतिशबाजी करते हुए एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आये.