‘यह बलात्कारियों की पार्टी है’, जोधपुर गैंगरेप मामले में संयम लोढ़ा और राठौड़ में हुई तीखी बहस

rajasthan vidhansabha
rajasthan vidhansabha

जोधपुर गैंगरेप मामले में विधायक संयम लोढ़ा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ में हुई तीखी बहस, दरअसल सदन में जब बोल रहे थे संयम लोढ़ा, तो लोढ़ा ने जोधपुर गैंगरेप मामले का जिक्र कर कहा- इस मामले में भाजपा नहीं बोली सदन में, क्यों आखिर राजस्थान में विपक्ष है इतना कमजोर, भाजपा के विधायक इसलिए नहीं बोले क्योंकि आरोपी था इन्हीं के संगठन से, इस पर नेता प्रतिपक्ष राठौड ने उठकर विधानसभा अध्यक्ष से कहा- इसको करना चाहिए डिलीट, इस पर सभापति ने कहा अगर कुछ आपत्तिजनक होगा तो करवा दिया जाएगा डिलीट, इसके बाद भाजपा विधायकों ने वेल में आकर किया जमकर हंगामा, वेल में आकर करने लगे नारेबाजी, इस पर सभापति ने कहा जो आपत्तिजनक कहा वह डिलीट कर दिया, इसके बाद भी नहीं रुके संयम लोढ़ा, कहा- यह है बलात्कारियों की पार्टी, इसके बाद सदन को किया गया 15 मिनट के लिए स्थगित

Leave a Reply